हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) का आगाज किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में सम्मान पाने का खेलों में सफलता से सीधा जुड़ाव होता है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवस पर मोदी ने विकसित देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक खेलों में ऐसे देशों के खिलाड़ी अधिक पदक जीतते हैं।
नरेंद्र मोदी ने इस समारोह में पहले स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी को वर्चुअल लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में ‘जुड़ेगा इंडिया – जीतेगा इंडिया’ का नारा दिया। इस मौके पर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “राष्ट्रीय खेलों का मंच युवाओं के लिए नया लांचिंग पैड का काम करेगा। खिलाड़ियों की जीत देश की पहचान और देश की छवि को कई गुना बेहतर बना देती है। आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते थे। लेकिन अब 300 से भी ज्यादा स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। कोरोना के कठिन समय में भी देश ने अपने खिलाड़ियों का मनोबल कम नहीं होने दिया और हमने खेलभावना के साथ खेल के लिए काम किया। खेल हमारी विरासत और विकास यात्रा का जरिया रहे हैं और अब देश के प्रयास और उत्साह केवल एक खेल तक सीमित नहीं हैं।”
Honorable Prime Minister, Shri. @narendramodi declares the #36thNationalGames open! #NationalGames2022 pic.twitter.com/Ekm5jwEa1q
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2022
उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। साथ ही कहा कि आज हमारे युवा नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में पहली बार भारतीय युवाओं ने रिकॉर्ड मेडल जीते हैं। उद्घाटन समारोह से पहले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
https://twitter.com/Media_SAI/status/1575492637380861952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575492637380861952%7Ctwgr%5E21f6d38442a568be9d9a3026f10b4133b5ae4327%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fnarendra-modi-to-inaugurate-36th-national-games-in-gujarat-national-games-2022-live-updates-4668785.html
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी सहित गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी, भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता और अन्य मौजूद थे। (एजेंसियां)
The contingents of all states and UTs arrive at the opening ceremony of the 36th National Games at Narendra Modi stadium in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/watT2xAmG8
— ANI (@ANI) September 29, 2022