हैदराबाद : तेलंगाना के वरंगल जिले के एनुमामुला मार्केट में मिर्ची की रिकॉर्ड कीमत रही है। पिछले रिकॉर्ड को उलटते हुए मिर्ची ऑल टाइम रिकॉर्ड मूल्य बोली गई। देसी मिर्च मार्केट में प्रति क्विंटल 44,000 रुपये रही है।
जयशंकर भूपालपल्ली जिले के किसान नागेश्वर राव की देसी मिर्ची को जितिन ट्रेडिंग कंपनी ने 44 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी की है।
कुछ दिन पहले मिर्च की कीमत 37,000 और 40,000 रुपये प्रति क्विंटल थी। अब कीमत और बढ़ जाने के साथ ही मिर्ची किसान जश्न मना रहे हैं। साथ ही कपास की भी रिकॉर्ड कीमत है। एक क्विंटल कपास की कीमत 10,500 रुपये से अधिक हैं।