हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्री रामानुजाचार्य सहस्राब्दी समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को रंगारेड्डी जिले के मुचिंतल आएंगे। दोपहर को दिल्ली से बेगमपेट एयरपोर्ट के लिए विशेष उड़ान भरेंगे। वहां से राष्ट्रपति विशेष हेलीकॉप्टर से श्री त्रिदंडी चिन्ना जियार स्वामी आश्रम पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति आश्रम में लगभग दो घंटे बिताएंगे। इस दौरान श्री रामानुजाचार्य की 120 किलोग्राम की स्वर्ण से बनाई गई समता मूर्ति का अनावरण करेंगे।
इसके बाद श्री रामानुजाचार्य (समता मूर्ति) की विशाल मूर्ति के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात सभागृह में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। बाद में हेलीकॉप्टर से बेगमपेट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेंगे और रात को विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री रामानुजाचार्य सहस्राब्दी समारोह में भाग और समारोह संबोधित किया।