हैदराबाद : मुचिंतल के त्रिदंडी चिन्ना जियार स्वामी आश्रम में श्री रामानुजाचार्य समता मूर्ति सहस्राब्दी समारोह जोरों पर जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार ने रविवार को समता स्फूर्ति आश्रम का दौरा किया। चिन्ना जियार स्वामी ने राष्ट्रपति दंपत्ति का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान चिन्ना जियार स्वामी ने समता मूर्ति के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। इसके बाद में राष्ट्रपति ने भद्रवेदी की पहली मंजिल पर स्थापित 120 सालों की याद में बनाई गई 120 किलोग्राम सोने की श्री रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण किया।
इसके बाद राष्ट्रपति ने श्रीरामनगर स्थित 108 दिव्यदेशों के दर्शन किये। चिन्ना जियार स्वामी ने राष्ट्रपति को समता फूर्ति केंद्र के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौदरराजन, मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, जुपल्ली रामेश्वर राव और अन्य मौजूद थे।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर हैदराबाद पहुंचे। दिल्ली से विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रोटोकॉल के अनुसार उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से मुचिंतल के लिए रवाना हो गये।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर उनका स्वागत करने के लिए नहीं आये थे। इसके चलते विपक्षी दल और विश्लेषकों ने केसीआर की आलोचना की थी। मगर आज मुख्यमंत्री केसीआर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गये।