अमरावती : एक गर्भवती महिला ने पति को फोन किया कि वाईएसआर वेलिगल्लु परियोजना में कूदकर आत्महत्या कर रही है। फोन आते ही तुरंत मौके पर पहुंचे पति को मौके पर पत्नी के चप्पल दिखाई दिये, मगर उसका कहीं पर भी पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार, चित्तूर जिले के मंदनपल्ली शहर के नीरुगुट्टपल्ली निवासी वेंकटरमण की बेटी पुष्पवती (21) और गालीवीडु मंडल के अरवीडु निवासी पुर्रम मारुति के बीच शादी से कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच यानी शादी से पहले पुष्पवती गर्भवती हो गई। परिजनों को इस बारे में पता चला तो दोनों ने परिवारों की सहमति से दो माह पहले रजिस्ट्रेशन मैरिज कर लिये। तब पुष्पवती सात महीने की गर्भवती थी।
सितंबर में पुष्वती के माता-पिता ने पारंपरिक रूप से उसे प्रसव के लिए मदनपल्ले ले गये। मंगलवार को पुष्पवती मदनपल्ले से आरटीसी की बस से गालिवीडु पहुंचीं। वाईएसआर वेलिगल्लु परियोजना के पास पहुंचकर पति को फोन किया कि वह परियोजना में कूदकर आत्महत्या कर रही है।
मारुति ने एस आई चिन्ना पेद्दय्या और तहसीलदार श्रावणी को इस घटना की जानकारी दी। एसआई और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पुष्पवती की तलाशी में जुट गये। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि पुष्पवती कूदकर आत्महत्या कर ली? या कहीं और चली गई है? इसी क्रम में इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य सचेतक गडिकोटा श्रीकांत रेड्डी ने पुलिस और अधिकारियों को निर्देस दिया कि तलाशी अभियान को तेज किया जाये।