हैदराबाद : तेलंगाना के लोगों को यदि किसी संकट या मुसीबत में फंस जाते हैं, तो एक ट्वीट करते ही मंत्री केटीआर तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं। मुख्य रूप से हैदराबाद के लोग तो थोड़ी सी भी मुसीबत में हो तो केटीआर को ट्वीट पोस्ट करके मदद मांगते हैं। इस प्रकार के ट्वीट पोस्ट देखकर मंत्री केटीआर ने अबतक अनेक लोगों की मदद भी की हैं।
हाल ही में ‘गुलाब’ तूफान के कारण हुई भारी बारिश के कारण पूरा महानगर (हैदराबाद) शहर तहस नहस हो गया। लोगों को ऐसे वक्त मंत्री केटीआर की याद तो आती है और आनी भी चाहिए। इतने दिन हो गये मगर केटीआर कहीं पर भी दिखाई नहीं दिये। लोगों को पता भी नहीं चला। इसलिए लोग परेशान हो गये और हैं।
मूलसाधार बारिश के कारण शहर के अनेक नीचले इलाके पानी से भर गये और अब भी भरे पड़े हैं। लोगों को अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सरकार की सहायता के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुख्य रूप से मंत्री केटीआर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि शहर में इतनी हालात बिगड़ जाने पर भी मंत्री केटीआर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके चलते महानगर के लोग मंत्री केटीआर के प्रति असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही सवाल कर रहे हैं कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण जान हथेली पर लेकर बालबच्चों के साथ जी रहे हैं। फिर भी मंत्री केटीआर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं? मदद के लिए आगे क्यों नहीं आ रहे है?
इतना ही नहीं, मंत्री केटीआर रवैये के विरोध में शहर के अनेक जगहों पर ‘मिसिंग केटीआर’ नामक पोस्टर चिपकाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस समय यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। अब देखना है यदि मंत्री केटीआर हैदराबाद में है तो इस पोस्टर पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।