महिला जागृति : इस बार 289 रंगों में बतुकम्मा साड़ियां, 2 अक्टूबर से ऐसे किया जाएगा वितरण

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार की ओर से हर साल की तरह इस बार भी बतुकम्मा साडियां गरीब महिलाओं में वितरित की जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को बतुकम्मा साड़ियां सभी जिलों में पहुंच चुकी है। तेलंगाना में 6 अक्टूबर से बतुकम्मा उत्सव मनाया जाएगा।

इसके चलते अधिकारियों ने बतुकम्मा उत्सव शुरू होने से पहले ही साड़ियों की वितरण की व्यवस्था कर ली हैं। सिरिसिल्लला जिले में बनी एक करोड़ साड़ियां जिलाधीशों की देखरेख में की जाएगी।

रीमनगर और हनुमाकोंडा जिलों में अनिश्चितता

वैसे तो तेलंगाना के 33 जिलों में बतुकम्मा साड़ियों का वितरण किया जाना है। मगर इस बार हुजूराबाद उपचुनाव को चलते करीमनगर और हनुमाकोंडा जिलों में बतुकम्मा साड़ियों की वितरण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। चुनाव आयोग से सलाह मशविरा के बाद इन दोनों जिलों में साड़ी वितरण पर फैसला लिया जाएगा। तेलंगाना के अन्य 31 जिलों में बतुकम्मा साड़ियों का वितरण किया जाएगा।

318 करोड़ रुपये खर्च

सरकार बतुकम्मा साड़ी वितरण योजना पर हर साल 300 करोड़ रुपये खर्च करती है। इस साल इन साड़ियों पर 318 करोड़ रुपये खर्च किया है। लगभग 16 हजार हथकरघों पर दस हजार परिवारों ने छह महीने तक कड़ी मेहनत से इन साड़िओं को तैयार किया है।

17 डिजाइन की कुल 289 रंगों की साड़ियां

पिछले साल साड़ियों की वितरण के दौरान मंत्री केटीआर ने महिलाओं के बारे में विचार जाने थे। महिलाओं के सुझाव के अनुसार इस बार सरकार ने 17 रंगीन और 17 डिजाइन की कुल 289 रंगों की साड़ियां बनवाई है।

पैकिंग भी आकर्षक

इस बार साड़ी की डॉबी किनारा इसकी खास पहचान है। पैकिंग भी आकर्षक ढंग से की गई है। साड़ियों के वितरण के लिए प्रदेश के गांवों, नगरपालिका वार्डों और निगम संभागों की राशन की दुकानों के पास कुल 15,012 केंद्र स्थापित किये गये हैं।

मास्क पहनना और सामाजिक दूरी

गांवों में राशन डीलर, पंचायत सचिव, महिला संघों के प्रतिनिधियों वाली समिति की देखरेख में साड़ियों का वितरण किया जायेगा। शहरों में राशन डीलर, नगर पालिका बिल कलेक्टर, महिला संघों की समिति के देखरेख में साड़ियों को विररित किया जाएगा। महिलाएं राशन कार्ड के साथ आकर अपनी साड़ी ले सकती हैं। इसके लिए सभी को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X