हैदराबाद: तेलंगाना में टीआरएस और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। केंद्रीय बजट पर सीएम केसीआर की प्रेस मीट के बाद दोनों पार्टियों के बीच सियासी गर्मागर्मी बढ़ गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के हैदराबाद दौरे के बाद यह जंग और तेज हो गया है।
हैदराबाद आये प्रधानमंत्री को केसीआर ने स्वागत ही नहीं किया, बल्कि सभी कार्यक्रमों से दूर रहे। इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम के रवैये की कड़ी आलोचना करना शुरू कर दिया। शनिवार को इसका पलटवार करते हुए टीआरएस के मंत्री, विधायक, एमएलसी और अन्य नेता जमकर ट्वीट पोस्ट करते रहे। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो गई।
टीआरएस नेताओं के ट्वीट का बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पलटवार कर रहे हैं। जिसे जो मन में आये शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं। टीआरएस नेता सोशल मीडिया पर ‘तेलंगाना की समानता’ (इक्वालिटी ऑफ तेलंगाना) के नाम के साथ आलोचना कर रहे है तो बीजेपी के बीजेपी नेता लाइव आकर खरीखोटी सुना रहे हैं।
इसी क्रम में मंत्री केटीआर ने ट्वीट किया कि भेदभाव के प्रतीक जैसे व्यक्ति स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण करते देखा जाए तो व्यंग्य कुछ करोड़ बार मर जाएगी। भेदभाव के प्रतीक के हाथों अनावरण (Icon of Partiality Unwield) हुआ है। मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने ट्वीट किया कि ‘तेलंगाना को फंड आवंटित करने में भेदभाव करने वाले यह है हमारे प्रधानमंत्री।
Icon of Partiality unveiled #StatueOfEquality
— KTR (@KTRBRS) February 6, 2022
And Irony just died a billion deaths!!
एक और मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना दूसरे राज्यों के लिए मॉडल स्टेट है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला चौथा सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन केंद्र फंड आवंटन में भेदभाव कर रहा है।” मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने कहा, “तेलंगाना के लिए राष्ट्रीय परियोजना मांगी की जा रही है, तो कोई नहीं दे रहे हैं। मध्य प्रदेश को दिया। कर्नाटक में ऊपरी भद्रा को दिया। फिर पालमपुर परियोजाना पर प्रधानमंत्री खामोश क्यो हैं।”
पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने अपने ट्वीट में कहा कि पृथक तेलंगाना गठन के बाद बहुत विकास किया है। यह दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। गांगुली कमलाकर ने ट्वीट किया, “केंद्र सरकार विभाजन अधिनियम में दिये गये आश्वासनों को लागू न कर तेलंगाना के साथ अन्याय कर रहा है। प्रधानमंत्री जी तेलंगाना की परियोजनाओं पर ध्यान दीजिए।”
मंत्री सबिता ने ट्वीट कर कहा कि कई राज्य शिक्षण संस्थान दे रहे हैं। मगर तेलंगाना को ठेंगा दिखा रहे हैं। विधायक सैदी रेड्डी सवाल किया, “प्रधानमंत्री महोदय, आप हमेशा कहते हैं कि टीम इंडिया महान है। फिर तेलंगाना के मामले में भेदभाव क्यों कर रहे हैं।” गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने केटीआर के ट्वीट पर तमाचा जड़ते हुए कहा कि ‘बर्नल मोमेंट’ (जल रहा) है।
'Burnol' moment https://t.co/r1149fpAgE
— Raja Singh (Modi Ka Parivar) (@TigerRajaSingh) February 6, 2022