पांच राज्यों के चुनावी रिजल्ट के बाद प्रसन्न PM मोदी बोले- “2024 के नतीजे तय कर दिये”

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्‍यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने पार्टी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्साह का दिन है। उत्सव का दिन है। ये उत्सव देश के लोकतंत्र के लिए है। मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं का जिन्‍होंने बीजेपी को जो समर्थन दिया। यह बड़े संतोष की बात है। पहली बार मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्‍सा लिया। बीजेपी की जीत पक्‍की हो गई।

चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया था कि इस बार होली 10 मार्च से शुरु हो जाएगी। कार्यकर्ताओं ने होली का जश्न करके दिखाया। मैं कार्यकर्ताओं ने दिन-रात चुनावों में कड़ी मेहनत की। जनता का विश्‍वास जीतने में सफल रहे। पार्टी प्रमुख जेडी नड्डा को बधाई देता हूं। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने एनडीए के लिए जीत का चौका लगाया है। इन चुनावों ने साल 2024 के नतीजे तय कर दिये हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं। मगर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री योगी के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है। उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है। गोवा में सभी एक्जिट पोल गलत निकले। वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा का मौका दिया। दस साल तक सत्‍ता में रहने के बाद भी गोवा में बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं। उत्‍तराखंड में भी लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सत्‍ता में आई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पहाड़ी प्रदेश, एक समुद तटीय प्रदेश और एक ‘मां गंगा’ का प्रदेश और एक पूर्वोत्‍तर का राज्‍य है। बीजेपी को चारों तरफ से आशीर्वाद मिला है। उन्‍होंने कहा कि देश के गरीबों के नाम पर योजानाएं बहुत बनीं है। बीजेपी इस बात को समझती है। मुझे पता है कि अखिरी इंसान की सुविधा के लिए कितनी मेहनत करना चाहिए। मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब के घर तक उसका हक पहुंचाए बिना चैन से बैठने वाली है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X