हैदराबाद : कामारेड्डी जिले में ब्लैक फंगस का मामला दर्ज किया गया। ब्लैक फंगस संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी मंडल के गिद्दा गांव निवासी गुरजाला अंजल रेड्डी ब्लैक फंगस वायरस से संक्रमित हो गया था। इससे पहले वह कोरोना वायरस से भी बीमार हो गया था। 12 दिन तक इलाज भी किया गया।
इलाज के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते उसे हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसे ब्लैक फंगस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी की। चिकित्सकों ने 11 मई को अंजल रेड्डी का जबड़ा और आंख निकाल दी। रविवार को ब्लैक फंगस शिकार व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।