हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी की घटना से सुरक्षित बच निकले जाने के संदर्भ में पुराने शहर के मस्जिदों में विशेष प्रार्थना की गई। शुक्रवार को चारमीनार के पास मस्जिद में विशेष प्रार्थना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
ओवैसी पर गोलीबारी की घटना के चलते पुलिस ने पुराने शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी। संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात किया गया। नमाज के लिए भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।
पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चारमीनार, पुराने शहर के मक्का-मस्जिद के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी। मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नमाज के बाद मुस्लिम और धर्मगुरु मक्का मस्जिद से बाहर निकल गए। इस विशेष प्रार्थनाओं में महिलाओं ने भी भाग लिया। साउथ जोन के डीसीपी गजराव भूपाल, टास्क फोर्स के डीसीपी राधा किशन और चक्रवर्ती ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
#AsaduddinOwaisi shooting case: 2 accused persons Sachin and Shubham arrested by police in connection with the shooting case.
— Suraj Suresh (@Suraj_Suresh16) February 3, 2022
CCTV footage of the accused shooting at @asadowaisi emerges. pic.twitter.com/Yfdmis4CmG
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मजलिस प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। टोल गेट के पास घात लगाये बैठे दो बदमाशों ने ओवैसी कार पर चार राउंड फायरिंग की। कार को गोलियां लगने से पंचर हो गई। इसके बाद ओवैसी अन्य वाहन में दिल्ली के लिए रवाना हो गये। पुलिस ने गोलीबारी के मामले में दो आरोपी- सचिन और शुभम को पहले ही गिरफ्तार किया है। इनके पास से बंदूकें बरामद की गई हैं। मामले की जांच जारी है।
All AIMIM units across the country will be registering a peaceful protest on Friday and will be submitting memorandum to respective DMs/Commissioners seeking thorough investigation into attacks on Asad Owaisi. Also seeking highest security at his public meetings in UP.
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) February 3, 2022