हैदराबाद : तेलंगाना यातायात विभाग की ओर से लंबित चालानों की भुगतान के लिए किये गये प्रस्ताव पर वाहन चालकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शुक्रवार को चौथे दिन भी वाहन चालक लंबित चालानों का भुगतान कर रहे हैं।
इससे पहले ट्रैफिक पुलिस थाने के सामने घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब चालानों का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान में परेशानी न हो इसके लिए सर्वर की क्षमता भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्डस्तर पर 15 लाख चालानों का भुगतान किया गया। इसके चलते सरकार को 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
कुल मिलाकर पहले तीन दिनों में सरकार को 39 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हर मिनट 700 लोग लंबित चालान का भुगतान कर रहे हैं। वाहन चालकों की भारी प्रतिसाद को देखते हुए सर्वर की क्षमता भी बढ़ाई गई है।
आपको बता दें कि बाइक और ऑटो पर 75 फीसदी की छूट, कार, लॉरी और भारी वाहनों पर 50 फीसदी की छूट और बिना मास्क के चालान पर 90 फीसदी की छूट दी गई है। यह ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध होगा। इसके चलते वाहन चालक लंबित चालानों का भुगतान कर रहे हैं।