हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के तत्वावधान में 10 मई को परशुराम मंदिर जगतगीरगुट्टा में परशुराम जन्मोत्सव समारोह, अक्षय तृतीया एवं मंदिर स्थापना दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुआ कहा कि यह आयोजन अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। पूजा की शुरुआत समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र – पत्नी डॉ आशा मिश्र, महासचिव सुनील सिंह – पत्नी चंचल सिंह और इस कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल चौधरी – पत्नी मीनाक्षी चौधरी द्वारा सभी देवताओं के आह्वान से किया गया।
तदुपरांत भगवान परशुराम का अभिषेक कर उनका शृंगार किया गया और समस्त मंदिर परिशर में उन्हें भव्य रूप से परिक्रमा करवाई गई जिसे देखकर श्रद्धालु जन भाव विभोर हुए। सामूहिक हवन के साथ पूर्णाहुति हुई और उपस्थित भक्त जनों द्वारा महाआरती के साथ पूजन कार्य संपन्न हुआ। अवसर पर भजन मंडली के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का सश्वर पाठ किया और भजन मंडली द्वारा भावपूर्ण सुमधुर भजन गाये गये। वेद पाठशाला के गुरुजन एवं शिष्य गण पधारकर मंत्रोच्चार किए। उन्हें समाज की ओर से अंग्वस्त्र ओढ़ाया गया। भारी संख्या में पधारे ब्रह्मर्षि समाज एवं अन्य समाजों के सदस्य एवं श्रद्धालु जनों ने पधारकर पूजा में भाग लिया एवं को प्रसाद ग्रहण कर भंडारा का आनंद लिया।
अवसर पर कॉरपोरेटर जगन, बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी ईटेला राजेंद्र, पूर्व आईएफ़एस अधिकारी मुनींद्र, एन के पांडे, विनय सिंह (टाइगर), संगीता सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। इन्होंने इस भव्य आयोजन हेतु समाज को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा मंदिर में माथा टेककर भगवान परशुराम का आशीर्वाद लिया। उन्हें अंग्वस्त्र एवं पुष्प माला अर्पित किया गया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजक रामगोपाल चौधरी, सुनील सिंह, मोहन सिंह और मीनाक्षी चौधरी का विशेष योगदान रहा।
इनके अतिरिक्त इस आयोजन को पूर्णता प्रदान करने में उपाध्यक्ष अनीता राय, पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, गोविंद जी राय, सह सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, अमर सिंह, पंकज सिंह, विनोद राय, स्वप्निल राय, मनोज शाही, तिरूपति राय, सुधा राय, आदि समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ सदस्य शत्रुघ्न सिंह, रामदहीन चौधरी, एस एन शर्मा आदि की समम्मानिये उपस्थिति ने समारोह को विशेषता प्रदान की।
संबंधित खबर-
उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त सर्वश्री एच एस शुक्ला, परमानंद शर्मा, संजीव मिश्रा, आलोक झा, शंभु चौधरी, सौरभ सिंह, शिशिर मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह, चंद्रमोहन सिंह, गिरिजेश चौधरी, एस एन शर्मा, अरुण चौधरी, मनोज सिंह, यशवंत सिंह, हेमंत सिंह, संजय राय, सच्चिदानंद राय, विजय शंकर, विक्की, प्रिंस, भूपेन्द्र मिश्रा, राम प्रवेश, बब्बन ठाकुर एवं सर्वश्रीमती संगीता सिंह, विधात्री सिंह, रागिनी सिन्हा, विजया पांडे, रेणु सिंह, आशा सिंह, सुनीता शाही, निशा मिश्रा, अंशु सिंह, सरिता सिंह, उषा ठाकुर, निर्मला सिंह, रूपम सिंह, सोनी सिंह, रंजू सिंह, श्वेता राय, टूनी सिंह, मंजु कुमारी, ख़ुशबू राय, अंजली चौधरी, रूपाशी सिंह आदि समाज के सदस्य एवं श्द्धालु जन उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किए।