एशिया कप 2022: भारत हारा टॉस, फिर भी देखने को मिलेगा एक और रोमांचक जंग

हैदराबाद: एशिया कप 2022 में टॉस हो गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
एशिया कप में आज क्रिकेटप्रेमियों को एक और रोमांचक जंग देखने को मिलेगा। चिर- प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान सुपर-4 राउंड के तहत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गये हैं। आवेश खान, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक टीम में नहीं हैं। इनकी जगह ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा और रवि बिश्नोई को शामिल किया हैं।

पिच रिपोर्ट:  एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पिच पर घास है। ऐसे में शुरुआत में तो इस पिच पर सीम और स्विंग की उम्मीद की जा सकती है। अकरम ने कहा कि सीमर को यहां ज्यादा मदद मिलेगी और टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए। वहीं, मांजरेकर ने कहा कि अगर भारत तीन स्पिनरों को खिलाने पर विचार कर रहा है, तो उसे फिर से सोचना चाहिए। कुल मिलाकर पिच पेसर फ्रैंडली है।

पिछले मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या के प्रचंड वार से पहले तक पाकिस्तान ने भारतीय फैंस की नींद उड़ा रखी थी। और दोनों देशों के प्रशसंक आज फिर से एक ऐसे ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। जहां पाकिस्तान प्रशसंक बदले की बात कर रहे हैं, तो भारतीयों को भरोसा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देकर फैंस की फाइनल की उम्मीदों को और परवान चढ़ाएगा। आज के मुकाबले में टीम इंडिया का संयोजन देखने वाली बात होगी क्योंकि उसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल  होकर बाहर हो चुके हैं।

भारत की टीम: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 2. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत 7. दीपक हूड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रवि बिश्नोई 10. युजवेंद्र चहल और 11. अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की टीम: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद  रिजवान 3. फखर जमां 4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. शादाब खान 7. आसिफ अली 8. मोहम्मद नवाज 9. हैरिस रऊफ 10. नसीम शाह और 11. मोहम्मद हसनैन। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X