हैदराबाद : उस्मानिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंदर यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुलपति को बुखार और सर्दी जैसे लक्षण दिखाई दिये। इसीलिए बुधवार को कोरोना टेस्ट किया गया। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि कोरोना के लक्षणों के बावजूद प्रोफेसर रविंदर यादव के स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है। इसी क्रम में वीसी रविंदर यादव ने सुझाव दिया कि हाल ही में जो लोग उनसे मिले हैं वो कोरोना टेस्ट करवाल ले और ओमआइसोलेशन में चले जाये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांच स्टॉफ को कोरोना
दूसरी ओर शहर के बंसीलालपेट संभाग आईडीएच कॉलोनी के गांधी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन में पांच स्टॉफ को कोरोना हुआ। इनमें एक स्वास्थ्य अधिकारी, एक लैब टेक्निशियन, एक एएनएम, एक स्टाफ नर्स और एक आशा वर्कर शामिल हैं। अर्बन सेंटर के कुछ और कर्मचारियों में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित होने की खबर हैं।
केंद्र के पांच स्टॉफ को पॉजिटिव पाये जाने से दो दिनों से केंद्र में कोविड टेस्ट ठप हो गया। कोरोना टेस्ट के लिए आने वालों को बोईगुडा शहरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। स्टाफ का कहना है कि कोरोना संक्रमित स्टाफ के ठीक होने के बाद केंद्र में दोबारा टेस्ट किए जाएंगे।