साहित्य सेवा समिति की 116 वीं गोष्ठी का शानदार आयोजन, यह रहा है विषय और ये रहे वक्ता

हैदराबाद (उमेश चंद यादव की रिपोर्ट) : साहित्य सेवा समिति की 116 वीं गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चर्चा का विषय ‘हिंदी मंच कविता और साहित्य कविता’ रहा है। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग उमेश चंद यादव सह सचिव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा देवी ने किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहिनी गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती वंदना से हुआ ।

साहित्य सेवा समिति के अध्यक्ष दया कृष्ण गोयल इस विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के प्रमुख प्रवक्ता लब्धप्रतिष्ठत साहित्यकार बी एल लाच्छा ने अपने सुविचार प्रकट किये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वानों ने दिए गए विषय पर अपने सुविचार प्रकट कर सबको लाभान्वित किया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवियत्री और समीक्षक सुनीता लुल्ला ने भी अपने सुविचारों से सभी का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें-

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी कवियों ने स्वरचित कविता का पाठ कर सबका मन मोह लिया। काव्य गोष्ठी में चार चांद लगाने वाले प्रतिष्ठित कविगणों में- दया कृष्ण गोयल, आदरणीया सुनीता लुल्ला, बी एल आच्छा, ममता जायसवाल, डॉ सुषमा देवी, उमेश चंद यादव, परमेश्वर, चंद्र प्रकाश दायमा, सत्य प्रसन्न, दर्शन सिंह, मोहिनी गुप्ता, पूजा महेश, दया शंकर प्रसाद, बिनोद गिरि अनोखा और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और साहित्य सेवा समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X