हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और पश्चिमी गोदावरी जिले शिष्टाचार और विनम्रता के नाम से प्रसिद्ध है। अवसर जो भी हो त्योहारों से लेकर घरेलू समारोहों तक शिष्टाचार और विनम्रता के लिए ये दोनों गोदावरी जिले सबसे आगे रहते हैं। इससे पहले भी हम देख चुके है कि गोदावरी जिलों में ससुराल की ओर से दामाद और बेटियों के साथ कैसे-कैसे शिष्टाचार और विनम्रता की मिसाले पेश किये गये हैं।
इसी क्रम में एक ससुर ने अपनी बहु के जन्मदिन पर आकर्षक डिनर की व्यवस्था करके सबको चौका दिया है। पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमवरम का दूसरा नाम ही शिष्टाचार और लोकप्रिय दावतों के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में भीमवरम में एक बहु ने अपनी सास के जन्मदिन पर 60 प्रकार के व्यंजन बनाकर शिष्टाचार और विनम्रता की मिसाल पेश की है।
इसी तरह शनिवार को एक ससुर ने अपनी बहु के जन्मदिन पर 150 प्रकार के व्यंयनों का डिनर की व्यवस्था करके सबको आश्चर्य चकित कर दिया। इससे जुड़ी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमवरम निवासी तुंपुडी वेंकटकृष्ण गुप्ता ने अपनी बहु तेजस्वी के जन्मदिन पर 150 प्रकार के पसंदीदा व्यंजन बनाये। इनमें 14 तरह के चावल के आइटम, 35 तरह की मिठाइयां, 35 तरह के नमकीन, 20 तरह के चॉकलेट, 20 तरह के केक, 11 तरह की बज्जियां, 15 तरह के फलों के व्यंजन शामिल हैं।
इस तरह ससुर ने बहु के जन्मदिन पर कुल 150 तरह की व्यंजन बनाये। ससुर की ओर से जन्मदिन पर दिये गये डिनर को देखकर बहु का तो खुशी का ठिकाना नहीं है। यह सब देखकर तेजस्वी कह रही है कि सबको ऐसा ससुर मिले।