हैदराबाद : कोरोना के नये वेरिएंट कोरोना ओमिक्रॉन डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए गांधी अस्पताल तैयार हो गई है। तेलंगाना में अब तक ओमिक्रॉन के 20 मामले दर्ज किये गये। इसके चलते तेलंगाना सरकार ने आज से गांधी में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट शुरू किया है।
तेलंगाना सरकार ने अब तक कोरोना वेरिएंट को अध्ययन के लिए पुणे वायरोलॉजी लैब में भेजता आया है। अब आज से गांधी अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था की है।
आपको बता दें कि भारत सरकार ने दुनिया भर में ओमिक्रॉन फैलाने के मद्देनजर प्रदेश सरकारों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। साथ ही आवश्यक हो तो रात में कर्फ्यू लगाने का भी निर्देश दिया है। इसी क्रम में तेलंगाना सरकार ने तुरंत इसके टेस्टिंग की व्यवस्था की।