हैदराबाद: अपराध भी नये-नये तरीके से हो रहे हैं। अपने विरोधियों से बदला लेने के लिए अप्रत्याशित हत्याओं को देखकर न केवल आम लोग बल्कि पुलिस के भी होश उड़ते जा रहे है। खम्मम जिले के वल्लभी गांव के पास सबके सामने व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस हत्या मामले में आरोपी ने पहले बाइक चालक लिफ्ट मांगी। इसके बाद उसने बाइक चालक को जहर देकर हत्या कर दी। बिना रक्तपात, बिना चीख-पुकार और बिना घातक हथियार का इस्तेमाल करके आरोपी ने बाइक चालक को जहर का इंजेक्शन लगाकर भाग गया। स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शी इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। क्योंकि घटना के पांच मिनट के भीतर ही बाइक चालक ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मधिरा निर्वाचन क्षेत्र के मुदिगोंडा मंडल के बोप्पारम गांव निवासी शेख जमाल साहेब (55) खेतीबाड़ी करके जीवन गुजारा कर रहा है। उसकी बेटी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुंड्राई गांव में रहती है। शेख जमाल साहेब अपने बाइक पर वल्लभी से होते हुए गंड्राई जा रहा था। बाइक पर जा रहे जमाल से रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांग की। अके ले जा रहे जमाल ने मानवीय दृष्टिकोण से उसे बाइक पर बिठा लिया।
लिफ्ट मांगने वाले व्यक्ति के चेहरे पर बंदर की टोपी (Monkey Cap) थी। जमाल इस पर ध्यान नहीं दिया। उसे लिफ्ट दे दी। बाइक बाणापुर पार करने के बाद और वल्लभी गांव के खेतों के पास आते ही बाइक के पीछे बैठे अज्ञात व्यक्ति ने अपने साथ लेकर आये इंजेक्शन को जमाल साहब को शरीर में लगा दिया। स्थानीय और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह तुरंत जमाल का बाइक लेकर फरार हो गया। अप्रत्याशित घटना से हैरान जमाल तुरंत उठा और अपने रिश्तेदारों को फोन किया और घटित घटना के बारे में उन्हें बताया और बेहोश होकर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे वल्लभी प्राथमिक अस्पताल ले गये जहां उसकी तुरंत मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच आरंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि जमाल साहब की बाइक पर लिफ्ट मांगकर हत्या करने वाला व्यक्ति चिंतकानी मंडल के बोप्पाराम गांव का निवासी है। मुदिगोंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच आरंभ कर जी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नये तरीके के हत्याकांड में दो लोग शामिल हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इंजेक्शन के जरिए जहर देकर जमाल साहेब को मारने के पीछे क्या उद्देश्य और किसकी रंजीश हो सकती है।