हैदराबाद : शादी के तीन हफ्ते के भीतर ही एक महिला अपने पति को छोड़कर भाग गई। जब उसका पति ऑफिस गया तो उसने पूरा सामान पैक किया और अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नल्लकुंटा थाना क्षेत्र के आडिकमेट बालाजीनगर निवासी बुगुडुला साई कुमार की सिद्दीपेट जिले के तोगुटा गांव निवासी सीएच अंजय्या की बेटी नागराणी (20) के साथ 30 मई को शादी हुई थी।
मंगलवार की सुबह साई कुमार रोज की तरह ऑफिस चला गया। दोपहर के समय भाभी रेणुका ने साई कुमार को फोन किया और बताया कि तुम्हारी पत्नी घर में दिखाई नहीं दे रही है। इसके साथ वह आनन-फानन में घर गया और इधर-उधर तलाशी की। मगर कहीं पर भी उसका पता नहीं चला।
इसके बाद उसने मायके जाने के संदेह चलते फोन किया तो पता चला कि वहां पर नहीं आने का जवाब मिला। उसे आलमारी में रखे हुए कपड़े और जेवर भी दिखाई नहीं दिये। इसी क्रम में साईकुमार ने आलमारी में भूल गये नागराणी के सेल फोन को देखा और उसे चेक किया तो पता चला कि एक अन्य युवक के साथ उसने चैट भाग जाने के बारे में किया है।
साईकुमार नल्लाकुंटा ने पुलिस में शिकायत की कि उसकी पत्नी लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नागराणी की तलाश कर रही है। हालांकि, साईकुमार ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उसकी पत्नी को शादी से पहले एक युवक ले गया था और अब भी उसी का इसके पीछे हाथ हो सकता है।