हैदराबाद: नवनिर्मित तेलंगाना सचिवालय का नाम संविधान के संस्थापक डॉ बीआर अम्बेडकर का नाम रखा जाएगा। मुख्यमंत्री केसीआर ने मुख्य सचिव को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही दिल्ली में नवनिर्मित संसद भवन का नाम भी भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर रखने की मांग करते हुए सीएम केसीआर ने पीएम मोदी को पत्र लिखने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में नई दिल्ली में स्थित नये संसद भवन का नाम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखे जाने के प्रस्तान की सराहना की। साथ ही ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से कुछ दिन पहले मुलाकात कर तेलंगाना में नये सचिवालय भवन का नाम भी डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। सचिवालय के निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। सरकार ने सचिवाल को निर्माण दशहरा तक पूरा होने की उम्मीद है।
हाल ही में तेलंगाना विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर नवनिर्मित संसद भवन का नाम डॉ भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। तेलंगाना मंत्री केटी रामाराव ने एक प्रस्ताव पेश करते हुए देश के संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के योगदान की प्रशंसा की थी।
इस प्रस्ताव का कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने संसद भवन का नाम डॉ बीआर अम्बेडकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित करने का विधायक दल का सुझाव स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को धन्यवाद दिया। इसी क्रम में एआईएमआईएम विधायक अहमद बलाला ने विधानसभा में इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।