हैदराबाद: शहर के सरूरनगर में हुई ऑनर किलिंग (अंतर-धार्मिक) मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित रिपोर्ट्स के आधार पर एनएचआरसी ने नागराजू के हत्याकांड मामले को संज्ञान में लिया और मामला दर्ज किया है। एनएचआरसी ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक और सरकार के मुख्य सचिव को इस आशय का नोटिस भेजा है।
आयोग ने निर्देश दिया कि सरूरनगर में ऑनर किलिंग मामले पर एक व्यापक रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाए। एनएचआरसी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि तेलंगाना सरकार ने इस मामले के दोषियों को गिरफ्तार करने और फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से मुकदमे में तेजी लाने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। लेकिन यह चिंता का विषय है कि बीच सड़क इस प्रकार की घटनाएं घटित होना अराजकता का सबूत हैं। यह गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है।
आयोग ने मुख्य सचिव से सवाल किया कि अंतर-धार्मिक और अंतर्जातीय विवाह होने पर ऑनर किलिंग को रोकने के लिए क्या राज्य सरकार के पास कोई नीति है? सीएस ने अपनी रिपोर्ट में इस बिंदु पर जवाब दें। साथ ही डीजीपी से हत्या की जांच की स्थिति, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा और जांच में अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही हो तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
संबंधित खबर:
प्यार करने वाले कभी… अंतर-धार्मिक विवाह हत्या मामले में तेलंगाना राज्यपाल ने मांगा विस्तृत रिपोर्ट
गौरतलब है कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी अंतर-धार्मिक विवाह के कारण ही नागराजू की हत्या किये जाने की मीडिया में आई रिपोर्टों के आधार पर सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगा हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी- मुबीन अहमद और मसूद अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि रंगारेड्डी जिले के मारपल्ली के बिलापुरम नागराजू (25) और पोतिरेड्डीपल्ले की अश्रीन सुल्ताना (23) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों शादी करने का फैसला किया। मगर दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण अश्रीन सुल्ताना के परिवार वालों ने शादी को मंजूरी नहीं दी।
हालांकि नागराज और अश्रीन सुल्ताना ने इसी साल 31 जनवरी को आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद नागराजू मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करने लगा। दोनों ने सरूरनगर में एक मकान किराये के मकान में रहने लगे।
बुधवार ( 4मई) रात करीब नौ बजे दोनों बाइक से सरूर नगर डाकघर की ओर जा रहे थे। उसी समय बाइक पर सवार अश्रीन का भाई और एक अन्य व्यक्ति ने उनके पास आये और नागराजू की बाइक रोक दी। उन्होंने नागराजू के सिर पर सेंट्रिंग राड से हमला किया। राड के हमले में गंभीर रूप से नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आंदोलन पर उतरे। इस हत्या की बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने कड़ी निंदा की और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था।