हैदराबाद : पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया हैदराबाद चैप्टर और सीवीएन पब्लिक रिलेशन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 15वां पब्लिक रिलेशन एज्युकेशन डे और ‘National Award: DrCVN-PRSI Best Public Relations Manager-2022’ प्रदान कार्यक्रम लकड़ी का पुल स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न अशोका में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में तेलंगाना उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो आर लिंबाद्री ने ‘पब्लिक इन्फर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स-इंडियन सिनारियो’ विषय पर मुख्य भाषण दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पढ़ने वाले छात्रों को जन संपर्क विषय पर पढ़ने की जरूरत है। जन संपर्क शिक्षा आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी है। इतने अच्छे कार्यक्रम के आयोजन के लिए हैदराबाद चैप्टर के प्रति बधाई दी। पुरस्कार प्राप्त छात्रों को भी बधाई दी। जन संपर्क शिक्षा और विभाग समाज संबंधो के लिए बहुत उपयोगी है। मगर समाज में जन संपर्क विभाग विस्तार नहीं हुआ है। फिर भी इसकी आवश्यकता पर काफी गंभीर चर्चा जारी है।
तेलंगाना सूचना आयोग के सूचना आयुक्त कट्टा शेखर रेड्डी मानद अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि धरणी पोर्टल विभाग में जन संपर्क विभाग की आवश्यकता है। ऐसा नहीं होने के कारण लोगों के अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को जो मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके जिम्मेदार अब तक जमीन के रिकॉर्ड रखने वाले अधिकारी है। ये अधिकारी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है।
अब उनसे ही पूछा जा रहा है कि रिकॉर्ड ठीक किया जाये। सवाल किया कि यह कैसे संभव है कि रिकॉर्डों को ध्वस्त करने वाला अधिकारी क्या कर पाएगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनेक लोग फर्जी एकाउंट खोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है।
इस कार्यक्रम में वाई बाबजी (पीआरएसआई के महासचिव और पीआर वायस के संपादक), सीवीएन पीआर फाउंडेशन के अध्यक्ष सी रमा देवी, यूएस शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साउथ पीआरएसआई), हैदराबाद चैप्ट के अध्यक्ष डॉ पी वेणुगोपाल रेड्डी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में पीआरएस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक अनिवार्य कारणों के चलते भाग नहीं ले सके। हैदराबाद चैप्टर के सचिव पी मोहन राव के धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पल्ली कबडे ने किया। इस कार्यक्रम में जन संपर्क विभागों से से संबंध रखने वाले सौ से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।
Public Relations as an optional at UG level
Hyderabad : Prof. R. Limbadri, Chairman, TSCHE said this at the 15th Public Relations Education Day program held at Hotel Best Western Ashoka in Lakidikapool on Sunday.
Prof Limbadri said that due to the changes in the education sector today, students of any group can opt any subject and get credits. He told that steps will be taken to introduce PR as one of the options at PG level too.
Public Relations Society of India, Hyderabad Chapter and CVNPR Foundation have jointly organised 15th PR Education Day.
Sri Katta Sekhar Reddy, State Information Commissioner, Government of Telangana delivered a keynote address on Public Information – Public Relations & Conditions in India. He said that social media like Facebook, Twitter and Instagram are just businesses and wrong information is being spread on many Social Media platforms today. He suggested that PROs should contribute their part in providing correct information to the people.
Dr. P. Venugopal Reddy, Chairman, PRSI Hyderabad chapter, presided over the program. He said that PRSI is celebrating Public Relations Education Day on the birthday of Dr. C.V .Narasimha Reddy, who not only served at the highest positions in the state in the field of public relations but also wrote public relations books and spent his entire life in developing public relations as a profession.
Syed Aminul Jafri Member of the Legislative Council and Syed Khaleelullah, RTI Commissioner were the guests of honor and recalled their association with Dr. CV Narasimha Reddy.
Y Babji, National Secretary General of PRSI and US Sharma, Vice President (South) PRSI,
C Ramadevi, Chairman and C Ravinder Reddy of CVNPR Foundation were distinguished guests.
Mohan Rao, Secretary, PRSI, Hyderabad chapter, Bhujanga Rao, Vice Chairman and others were present.
Dr CVN-PRSI Best PR Manager Award was presented to RP Sarma, GM Public Relations of Rashtriya Ispat Nigam Limited, Vizag.
Best PR teacher award was given to Telangana University Professor Sivashankar and K Yadagiri of Ambedkar Open University received Best PR Counsellor award.
Prizes were also awarded to the students who secured highest marks in the subjects of Public Relations and Journalism of various universities.