अमरावती : आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में वाईएसआरसीपी नेता ही पार्टी के ही कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। कडपा जिले के मैदुकुरु में घटित घटना ही इसका जीता जागता उदाहरण है। कडपा जिले के दुव्वुर मंडल के मैदुकुरु में एक अल्पसंख्यक परिवार ने आत्महत्या करने का सेल्फी वीडियो निकालकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एर्रबल्ली निवासी अकबर बाशा का परिवार वाईएस जगन मोहन रेड्डी के काफी प्रशंसक है। पदयात्रा के दौरान बाशा का परिवार वाईएस जगन से मुलाकात भी थी। अब ऐसे परिवार को जगन की पार्टी के नेताओं ही प्रताड़ित कर रहे है। जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
सेल्फी वीडियो में बाशा ने बताया कि उसकी पत्नी को मायके से पचास सेंट भूमि दी गई थी। अब उस भूमि पर वाईएसआरसीपी के नेता इरगम रेड्डी तिरुपाल रेड्डी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। तिरुपाल लेड्डी को मैदुकुरु विधायक रघुरामी रेड्डी और सीआई कोंडा रेड्डी समर्थन कर रहे हैं। इन दोनों से उसके जान को खतरा है। यदि मुख्यमंत्री वाईएस जगन उसके साथ न्याय नहीं करते है तो वह आत्महत्या करेगा।
इससे पहले नंद्याल में इसी तरह का आरोप लगाते हुए अल्पसंख्यक अब्दुल सलाम के परिवार ने आत्महत्या कर की थी। आत्महत्या करने के बाद इनका सेल्पी वीडियो प्रकाश में आया था। अब बाशा का परिवार आत्महत्या का सेल्फी वीडियो को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार की आलोचना की है। जल्द ही बाशा के परिवार के साथ न्याय करने की मांग की है।