हैदराबाद: सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को नमाज के बाद रो पड़े। ओवैसी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते समय जहांगीरपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उनकी आंखों में आंसू निकल आये।
इस संबंध में ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नमाज के बाद ओवैसी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने खरगोन और जहांगीरपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गये।
सांसद ने कहा कि खरगोन और जहांगीरपुरी में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ है। उनके घरों को तोड़ दिया गया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि खरगोन और जहांगीरपुरी के लोगों को हिम्मत नहीं खोना है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है। हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं। हम मौत से डरने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं हैं। हम सब्र से काम लेंगे। मगर मैदान नहीं छोड़ेंगे।”
Jumu'atul-Wida ke mauqe per Jalsa Youm-Ul-Quran mein Barrister @asadowaisi Sahab ka khusoosi khitab. https://t.co/57aJlp79xY
— AIMIM (@aimim_national) April 29, 2022