हैदराबाद : यह सभी जानते है कि मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (Movie Artists Association) के चुनाव कैसे-कैसे बदल गये हैं। फिल्म चैंबर की सीढ़ियों से थाने की सीढ़ियों तक गया। चुनाव अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक चला गया। एक तरफ हेमा, नरेश और कराटे कल्याणी का विवाद, तो दूसरी तरफ जीविता राजशेखर और नरेश का विवाद, एक और प्रकाश राज, तो दूसरी ओर मंचू विष्णु के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टिप्पणियां। यह सब मनोरंजन के पन्नों की सुर्खियां बन गई हैं।
कुल मिलाकर यह चुनाव प्रकाश राज और मंचू विष्णु के बीच प्रतिस्पर्धा के बजाय एक मेगा फैमिली बनाम मंचू फैमिली के रूप में बदल गई। इन सब के बीच चुनाव समाप्त की ओर बढ़ गया। 10 अक्टूबर को ‘मा’ केचुनाव हो जाएंगे।
इसी बीच किसको कितना बोलना है, किसको कितने आरोप लगाना है, जमकर लगा रहे हैं। नागबाबू बीच में ही प्रवेश किया और प्रकाश राज को कितना आगे लेकर जाना है, लेकर जा रहे है। उधर नरेश इस जंग में कूदकर मंचू को आगे की ओर चला रहे है। मोहन बाबू पर्दे के पीछे रहकर जितनी कोशिश करना है, कर रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ कलाकारों का समर्थन जुटान में लग गये हैं।
इसीलिए सुपर स्टार कृष्णा फैमिली और रेबल स्टार कृष्णम राजू फैमिली से मिले हैं। मोहन बाबू और मंचू विष्णु ने इनका समर्थन जुटाने में सफल भी रहे हैं। मगर इसी बीच कोटा श्रीनिवास राव को भी जंग में उतारा गया है। इतना ही कोटा से ‘मा’ चुनाव के बारे में बोलने भी लगाया है। इसी के अंतर्गत कोटा श्रीनिवास राव ने मंचू विष्णु को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं प्रकाश राज के असली चेहरे पर से नकाब भी उतार दिया है।
कोटा ने कहा, “मंचू विष्णु चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के लिए क्यों पूछ रहे हैं? क्योंकि वह सक्षम है। हर कोई उसे वोट देता है। उसे विजयी करते हैं। वह इसके लिए हकदार हैं। मैं अब प्रकाश राज के अभिनय के बारे में बात नहीं करूंगा। हम तो यह बात नहीं मानते कि पुरस्कार लाये हैं। मैंने उनके साथ लगभग पंद्रह फिल्मों में काम किया है। शूटिंग के लिए एक दिन भी सही समय पर नहीं आया है। विष्णु का सभी को समर्थन करना चाहिए।