हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह ने दलित बंधु को पूरे तेलंगाना में लागू करने की मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मांग की है।
विधायक ने याद दिलाया कि हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान सीएम केसीआर ने कहा था कि चुनाव आयोग ने दलित बंधु को रोका है। साथ ही घोषणा की थी कि 4 नवंबर के बाद वह खुद दलित बंधु को लागू करेंगे। अब हुजूराबाद के उपचुनाव हो गये। तीन दिन बीत गये। ईटेला राजेंदर चुनाव जीत गये। जैसा कि केसीआर ने चुनाव से पहले कहा था वैसे ही दलित बंधु को पूरे तेलंगाना में लागू किया जाये।
इस क्रम में भाजपा विधायक राजा सिंह ने सीएम केसीआर से सवाल किया कि तेलंगाना में दलित बंधु को कब लागू कर रहे हैं? सीएम ने घोषणा की थी कि 4 नवंबर के बाद दलित बंधु को कोई ताकत नहीं रोक सकती। विधायक ने सवाल किया कि 4 नवंबर के बाद भी दलित बंधु को शुरू क्यों नहीं किया गया है? साथ ही स्पष्ट किया कि आपके पार्टी अधिवेशन में दलित बंधु को चुनाव के लिए लागू नहीं किया है।
विधायक ने सवाल किया कि अब दलित बंधु लागू क्यों नहीं किया जा रहा है? मेरे निर्वाचन क्षेत्र के दलित भी आपके दलित बंधु का इंतजार कर रहे हैं। राजा सिंह ने मांग की कि चुनाव खत्म होते ही पूरे तेलंगाना में दलित बंधु को लागू किया जाये।

