हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा से निलंबित तीन विधायक- ईटेला राजेंदर, टी राजा सिंह और रघुनंदन राव ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केसीआर के दबाव आकर लिया गया है।
इस अवसर पर रघुनंदर राव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसल एक पक्षीय है। काली पट्टियां बांधकर विधानसभा में गये। काली पट्टी कोई प्रतिबंधित वस्तू नहीं है। हमने सभा का कहीं पर भी उल्लंघन नहीं किया है। विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार ठीक नहीं है। जजमेंट की कॉपी मिलने के बाद तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष के फैसले विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
ईटेला राजेंदर ने कहा कि हाईकोर्ट ने हमारे निलंबन पर फैसला लेने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को दिया है। टीआरएस सरकार अपनी जिम्मेदारी को भूलकर व्यवहार किया है। सरकार के रवैये के विरोध में 17 मार्च को इंदिरा पार्क के पास अनशन किया जाएगा। संविधान सरंक्षण के लिए विधायक राजा सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अनशन किया जाएगा। अनशन कार्यक्रम में बीजेपी के सभी नेता भाग लेगे।
राजा सिंह ने कहा कि स्पीकर के ऊपर काफी दबाव है। सीएम केसीआर के दबाव के कारण विधानसक्षा अध्यन ने यह फैसला लिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष पास गया था। मुझे अकेले को निलंबित किया जाये। दोनों को सदन में हिस्सा लेने की अनुमति दें। मगर स्पीकर ने इसका जवाब नहीं दिया है।