हैदराबाद : तेलंगाना के युवा, खेल और पशु पालन मंत्री वाकिटि श्रीहरि को स्वामी विवेकानंद एक्सलेंस अवार्ड-2026 से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम तेलंगाना सिटिज़न्स काउंसिल (राज्य शाखा) के तत्वावधान में बंजारा हिल्स स्थित मंत्री आवास पर स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।
इन अवसर पर मंत्री वाकिटि श्रीहरि ने अपने संबोधन में कहा, “युवाओं को स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानकर भारत को सही दिशा में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह हम सभी, खासकर युवा पीढ़ी के ऊपर है।” उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने न केवल भारत को जागृत किया, बल्कि अमेरिका और इंग्लैंड में अपने व्याख्यानों और वाद-विवादों के माध्यम से योग और वेदांत दर्शन को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया। यह उनकी असीम उपलब्धि है।
डॉ. राज नारायण मुदिराज, राज्य अध्यक्ष, तेलंगाना सिटिज़न्स काउंसिल, ने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने अपने प्रेरक भाषणों से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को आत्मबंधु बनाया। श्रीहरि पिछले 40 वर्षों से जनसेवा में जुटे हुए हैं। ग्रामीण विकास और युवा कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हमने उन्हें इस वर्ष का ‘स्वामी विवेकानंद एक्सलेंस अवार्ड’ देने का निर्णय लिया है।” इस अवसर पर मंत्री को अवॉर्ड, शॉल, पुष्पमाला और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में टी. ए. मुरलीमोहन (राज्य सचिव तेलंगाना सिटिज़न्स काउंसिल), डॉ. रवीतेज चौहान (असिस्टेंट प्रोफेसर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय), लायन डॉ. कोमटिरेड्डी गोपाल रेड्डी (पर्यावरणविद), बी. वेंकटेश मुदिराज (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता), जी. वेणुगोपाल (काउंसिल समन्वयक), बिच्चुकारी सूर्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। साथ ही उन्होंने मंत्री को बधाई दी और सम्मानित किया।
