हैदराबाद : ड्रग्स को लेकर मंत्री केटी रामाराव और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बीच चल रही खींचातानी हाईकोर्ट पहुंच गई है। केटीआर ने रेवंत रेड्डी के खिलाफ झूठे प्रचार का आरोप लगाते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
केटीआर ने ट्वीट किया कि उम्मीद है कि अदालत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने उन्हें गलत तरीके से पेश किया। विश्वास है कि रेवंत रेड्डी को दंडित किया जाएगा।
उन्होंने दायर याचिका में कहा है कि उन पर रेवंत ने जो आरोप लगाये हैं वह आधारहीन, झूठे और बनावटी हैं। रेवंत रेड्डी ने गलत तरीके से मुझे जोड़ने का प्रयास किया है। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय में चल रहे हैं।
रेवंत रेड्डी ने केटीआर और कोंडा विश्वेश्वररेड्डी को व्हाइट चैलेंज के नाम पर ड्रग टेस्ट कराने की चुनौती दी। इसका जवाब देते हुए केटीआर ने कहा कि वह परीक्षा के लिए तैयार हैं। मगर क्या राहुल गांधी इस चुनौती के लिए तैयार है।
इसी क्रम में केटीआर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है। केटीआर के ट्वीट के जवाब में रेवंत ने कहा, “क्या सहारा कांड और अन्य मामलों में सीएम केसीआर लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं?”