हैदराबाद: रक्षा मंत्रालय के उद्यम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) में रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के दल द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन का निरीक्षण किया गया। रक्षा उत्पादन विभाग के सहायक निदेशक (राजभाषा) मनोज कुमार चौधरी और वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी कालेय खान ने मिधानि में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित निरीक्षण प्रश्नावली पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए गए आंकड़ों पर मिधानि के उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
चर्चा के उपरांत निरीक्षण दल ने मिधानि में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए किए सभी कार्यों के साक्ष्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। जैसे- राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3 (3) और राजभाषा नियम, 1976 के नियम 5, 8, 11 और 12 के अनुपालन, हिंदी में किए जा रहे पत्राचार आदि। निरीक्षण दल ने मिधानि में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मिधानि प्रबंधन की प्रशंसा की।
निरीक्षण दल ने मिधानि की विशेष उपलब्धियों जैसे- अहिंदी भाषी क्षेत्र श्रेणी में तकनीकी आलेख ‘आर्मरिंग के क्षेत्र में अग्रणी मिधानि’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राजभाषा गौरव पुरस्कार की प्राप्ति; नगर राजभाषा कार्यान्यन समिति (उपक्रम) हैदराबाद-सिकंदराबाद द्वारा राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्यन के लिए मध्य श्रेणी कार्यालय के अंतर्गत मिधानि का राजभाषा ट्रॉफी पुरस्कार के लिए चयन; नराकास-उपक्रम द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं में हिंदी टंकण प्रतियोगिता में मिधानि के श्री रत्नेश भट्ट, वरि. सहायक, ईएमएस को द्वितीय पुरस्कार की प्राप्ति; दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, खैरताबाद, हैदराबाद द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मिधानि के कर्मचारियों- श्रीमती गरिमा ओझा, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) तथा श्री राज कुमार साहू, तकनीशीयन (युटिलिटिज) को क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार की प्राप्ति;
डेली हिंदी मिलाप द्वारा हिंदी दिवस 2022 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कहानी लेखन प्रतियोगिता में मिधानि के उप प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) डॉ बी बालाजी को लघु कथा लेखन के लिए पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा तथा हिंदी राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए मिधानि में लागू कार्यालय का कामजकाज हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में 50 अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा आदि पर प्रशंसा व्यक्त की।
इसके अतिरिक्त मिधानि द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के लिए किए जा रहे अतिरिक्त प्रयासों जैसे, विश्व हिंदी दिवस 2022 के उपलक्ष्य में ‘वैज्ञानिक एवं तकनीकी लेखन में हिंदी का प्रयोग: वर्तमान और भविष्य’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन; नराकास (उपक्रम) के तत्वावधान में छोटे सदस्य कार्यालयों के लिए संयुक्त हिंदी कार्यशाला का आयोजन; कार्यपालकों के मैट में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए 5 अंकों का निर्धारण तथा हिंदी में पुस्तक लेखन को बढ़ावा देने के लिए ‘मिधानि राजभाषा गौरव पुरस्कार’ योजना के आरंभ के लिए भी हृदय से सराहना की।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री ए रामकृष्ण, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सहायक निदेशक (राजभाषा) मनोज कुमार चौधरी और श्री देबाशीष दत्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) ने वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्री कालेय खान का स्वागत किया। इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति और राजभाषा कार्यकारिणी समिति के सदस्य राम रमेश बाबू, महाप्रबंधक (मेल्ट्स) पी. शशिधरण, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सेवा), श्रीमती के मधुबाला, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एनवीएस रामगोपाल, अपर महाप्रबंधक (क्यूएम एवं एएमटीएल) अरुण कुमार शर्मा, अपर महाप्रबंधक (पीपीएम) प्रवीण एस वारद, उप महाप्रबंधक (क्रय) शुभदीप घोष, उप महाप्रबंधक (प्रभारी, क्रय) और श्री पॉल एंटनी (कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर राजभाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
राजभाषा निरीक्षण के सफल आयोजन में डॉ बी बालाजी, उप प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार), श्री दीपक पार्थसारथी, उप प्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती डी वी रत्ना कुमारी, कनिष्ठ कार्यपालक और श्री वासुदेव, सहायक (हिंदी अनुवादक) ने सक्रिय भूमिका निभाई।