हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को विशाल ‘बीजेपी विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करेंगे। बीजेपी के नेताओं ने जनसभा के लिए बड़े इंतजाम किए हैं। परेड ग्राउंड के आसपास के सभी इलाकों को कटआउट, झंडों और विशाल होर्डिंग्स से केसरिया रंग में सजाया गया। जनसभा परिसर में 4 मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, गडकरी, किशन रेड्डी, बंडी संजय, लक्ष्मण और डीके अरुणा बैठेंगे।
10 लाख लोग
दूसरे मंच पर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आसिन होगे। तीसरे मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता होंगे। सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए चौथा मंच स्थापित किया गया है। सभा स्थलों और सभा परिसरों में जर्मन हैंगर लगाए गए ताकि बारिश होने पर भी वे गीले न हों। करीब 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा नेताओं ने अनुमान लगाया है कि 10 लाख लोग जनसभा में शामिल होंगे।
एलईडी और स्पीकर
हॉल परिसर में लगाई कुर्सियों के बीच में खाली जगह छोड़ दी गई थी। नीचे कालीन बिछाए गए ताकि सभा में आने वाले लोग इन खाली जगहों पर बैठ सकें। सभा परिसर के बाहर के लोगों के लिए भी कार्यक्रम देखने के लिए एलईडी लगाये गये है। वक्ताओं के भाषणों को 2 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे इसके लिए स्पीकर लगाये है।
फ्लाईओवर बंद
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम मोदी नोवाटेल से बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से परेड ग्राउंड जाएंगे। प्रधानमंत्री के मार्ग की एसपीजी ने विशेष रूप से जांच की। बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ बैठकों में भाग लेने वाले अन्य मुखय नेता भी शामिल होंगे। ये सभी नेता अलग-अलग मार्गों से माधापुर से सिकंदराबाद आएंगे। तदनुसार, टिवोली क्रॉस रोड और प्लाजा क्रॉस रोड के बीच की सड़क और सिकंदराबाद परिधि के फ्लाईओवर को बंद कर दिये जाएंगे।
With Party colleagues at the National Executive meeting in Hyderabad. @BJP4India pic.twitter.com/pbDFz3zn7f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2022
यातायात प्रतिबंध
पुलिस ने सिकंदराबाद परेड ग्राउंड के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में यातायात प्रतिबंध लगाया गया है। रविवार दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा। जिलों से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए 20 मैदान आवंटित किए गए हैं। पार्टी सोशल मीडिया पर संबंधित पार्किंग क्षेत्रों का गूगल मैप विवरण साझा किया गया।
जर्मन हैंगर
बारिश होने पर भी बैठक में कोई व्यवधान न हो इसके लिए लगभग 4 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में 10 विशाल जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। यदि कड़ी धूप निकल आती हो तो गर्मी से बचने के लिए सौ एसी लगाये गये हैं। बिजली की समस्या होने पर जनसभा परिसर में विकल्प के तौर पर 50 जनरेटर तैयार रखे गये हैं।
4 हजार पुलिसकर्मी तैनात
परेड ग्राउंड जनसभा को प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के सीएम और राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने के संदर्भ में पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियां और विशेष टीमें हर पहलू की गहनता से जांच कर रही हैं। सिकंदराबाद के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया गया। करीब चार हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परेड ग्राउंड के आसपास की इमारतों पर दो सिपाही दूरबीन से नजर रखेंगे।