निजामाबाद : 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराये गये ध्वज के उतारते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से व्यक्ति मौत हो गई। यह मामला निजामाबाद जिले के माचारेड्डी मंडल में रविवार शाम को प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार, माचारेड्डी निवासी मामिडी देवराजू (35) लॉरी मालिक संघ के अध्यक्ष होने के नाते 15 अगस्त को तिरंगा ध्वज फहराया। शाम 5 बजे तिरंगा ध्वज को उतारकर मकान में रख दिया। इसके बाद ध्वज के लिए स्थापित पोल को निकालने लगा। इसी दौरान ध्वज का पोल 11 केवी बिजली के तारों को छू जाने से उसे करंट लग गया और घायल हो गया।
घायल देवराजू को कामारेड्डी सरकारी अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसे पत्नी दिव्या मंजू और दो छोटे बच्चे हैं। एसआई श्रीनिवास रेड्डी ने बताया गया मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।