महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद ने बनाया यह कीर्तिमान रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

హైదరాబాద్ (వీర ప్రభ దుగడ నివేదిక): మహావీర్ ఇంటర్నేషనల్ అపెక్స్ బ్యానర్‌పై సిల్క్ సిటీ మరియు డైమండ్ సిటీపై రెండు రోజుల (ఫిబ్రవరి 18-19) 29వ అంతర్జాతీయ సదస్సును సూరత్ గుజరాత్‌లో నిర్వహించారు. ఈ సమాచారాన్ని మహావీర్ ఇంటర్నేషనల్ హైదరాబాద్ సెంటర్ వైస్ చైర్ పర్సన్ వీర్ వినోద్ సంచేటి ఇక్కడ విడుదల చేసిన ఒక పత్రికా ప్రకటనలో తెలిపారు.

हैदराबाद (वीरा प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट) : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के बैनर तले सिल्क सिटी एंड डायमंड सिटी सूरत गुजरात में द्वि दिवसीय (18-19 फरवरी) 29वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद सेंटर के वाइस चेयर पर्सन वीर विनोद संचेती ने यह जानकारी दी।

महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर एस के जैन, अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर सीए अनिल जैन, अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सीए सुधीर जैन तथा अनेक गणमान्य अतिथियों एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजन उम्भ्राट सागर तट की गोद में 50 एकड़ विशाल प्रांगण में फैले ग्रीन पैराडाइज रिसोर्ट में किया गया। इस आयोजन के मेजबान सेंटर महावीर इंटरनेशनल सूरत मॉडल टाउन शाखा के समर्पित व कर्मठ वीर वीराओं ने देशभर के तमाम शाखाओं से पधारे हुए वीर वीराओं की खुले दिल से अगवानी की। इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में विगत 2 साल 2021-2023 के दौरान सभी केंद्रों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई तथा उन्हें अवाॅर्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस कड़ी में हैदराबाद केन्द्र को 6 अवाॅर्ड मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महावीर इंटरनेशनल रीजन 10 महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के वाइस प्रेसिडेंट वीर राजकुमार जी सुराणा को बेस्ट रीजन इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट का (तृतीय) अवाॅर्ड मिला। तेलंगाना जोन चेयरपर्सन वीर शील कुमार जैन को बेस्ट रीजन न्यू सेंटर का (तृतीय) अवाॅर्ड मिला। महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद की चेयर पर्सन वीरा प्रभा दूगड़ को बेस्ट चेयर पर्सन इन मेट्रो सिटी के (तृतीय) अवाॅर्ड से नवाजा गया। वीरा सीमा शील कुमार जैन को महावीर इंटरनेशनल अपेक्स बेस्ट बेबी किट को डायरेक्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। हैदराबाद को ‘ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया’ के लिए अवाॅर्ड मिला। गो ग्रीन प्रोजेक्ट के कन्वीनर हैदराबाद सेंटर के वाइस चेयरपर्सन वीर विनोद संचेती द्वारा यह अवाॅर्ड लिया गया।

हैदराबाद में नवगठित अतुल्य नारी वीरा केंद्र की सेक्रेटरी वीरा त्रिशला बंबोली को बेस्ट सेक्रेटरी ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड मिला। सभी ने महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद सेंटर को बहुत-बहुत बधाई दी। 2 दिन का यह कार्यक्रम मनोरम वातावरण में मधुर यादों के साथ काफी शानदार रहा। हैदराबाद वाइस चेयरपर्सन वीर विनोद संचेती ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए कपड़े से बने बैग का इस्तेमाल करने के लिए जोर दिया तथा उन्होंने कपड़े के बने थैले वितरित भी किए। सभी ने उनके इस प्रयास की सराहना की। सभी सेंटर्स ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए- ‘सबका साथ महावीर इंटरनेशनल का विकास’ का नारा लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X