हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, कंदास्वामी लेन, सुलतान बाजार में मंगलवार को कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु नवीन कंप्यूटर्स एवं प्रिंटर्स का शुभारंभ देव ऋषि गुरुकुल, मेरठ, गंगनहर की अध्यक्ष व आर्य जगत की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथाकार विदुषी अंजली आर्य के करकमलों द्वारा किया गया।
इन पांच नवीन कंप्यूटर्स एवं प्रिंटर्स को गिरीश व मनीष डांगरा परिवार, बरकतपुरा की ओर से प्रदीप जाजू द्वारा प्राप्त हुआ है। विद्यालय प्रबंधन समिति और सभी सहयोगियों ने दान देने के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विदुषी अंजली आर्य ने कहा है कि इसे विकसित कर विद्यालय को अपने पुराने जमाने का वैभव प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही इस क्रान्तिकारी भूमि पर आमंत्रित किए जाने पर संचालकों और विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आर्य कन्या विद्यालय संचालन समिति के मंत्री सोमनाथ, कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, सदस्य डॉ प्रताप रुद्र, भक्त राम तथा अथितियों में डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, शोभा देशपांडे, विद्यालय के मुख्य अध्यापिका उमा तिवारी, सुधा रानी, धनलक्ष्मी, वाई. पद्मा, चित्रा, मालिनी, मालिनी मोदिया एवं अन्य उपस्थित थे।