Kho-Kho World Cup-2025 : पेरू को हराकर भारत ने लगाई हैट्रिक जीत और महिला टीम ने…

नई दिल्ली: खो खो वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय पुरुष टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में पेरू को 70-38 के अंतर हराया है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की सभी मेंस खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंड में दमदार प्रदर्शन किया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीसरे मैच में भी अपना पूरा दम लगाया और पेरू की टीम को बुरी तरह से परास्त कर दिया। कही भी टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

भारतीय मेंस टीम और पेरू के टीम के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने अटैक करते हुए विपक्षी टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया। भारत के कप्तान प्रतीक वायकर ने टॉस जीतकर पहले अटैक करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारतीय टीम ने पेरू को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडर ने पेरू के अटैकर को खूब छकाया और वापसी करने नहीं दिया। भारत ने पहले टर्न में 34 पॉइंट्स लिए थे और तीसरे में 36 अंक बटोरे। पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के तीन मैच में 9 अंक हो गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर नेपाल 3 मैच में 2 जीतकर 6 अंक पर मौजूद है। 

जीत की हैट्रिक

https://twitter.com/i/status/1879559203569778892

तीसरे टर्न में भी भारत ने पेरू के डिफेंड को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए अपने नाम किए और बढ़त को 70-18 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने पूरी तरह से पेरू की टीम को मैच से बाहर कर दिया। तीसरे टर्न में भी अटैकर ने कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 36 अंक हासिल कर लिए और मुकाबले को 70-38 से अपने नाम कर लिया। भारत के अनिकेत पोटे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला

भारतीय पुरुष टीम का चौथा और अंतिम ग्रुप स्टेज का मुकाबला 16 जनवरी, गुरुवार को भूटान के साथ होगा। प्रतीक वायकर की टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। भारतीय मेंस टीम ए ग्रुप में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा नेपाल, ब्राजील, पेरू और भूटान सहित कुल 5 टीमें शामिल हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

यह भी पढ़ें-

महिला टीम ने दर्ज की दूसरी जीत

भारतीय महिला टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में ईरान को 100-16 के बड़े अंतर हराया है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की सभी विमेंस खिलाड़ियों ने डिफेंड और अटैक में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में भी अपना पूरा दम लगाया और ईरान की टीम को शुरू से ही घुटनों पर ला दिया।

भारतीय विमेंस टीम और ईरान विमेंस टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले के ऊपर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने अटैक करते हुए विपक्षी टीम के सामने शानदार प्रदर्शन किया। ईरान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया और पहले टर्न में उन्हें भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडर ने ईरान के अटैकर को कोई भी वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने पहले टर्न में 50 पॉइंट्स लिए थे, जिसके कारण उनका स्कोर 52 हो गया।

महिला टीम ने दर्ज की दूसरी जीत

तीसरे टर्न में भी भारत ने ईरान के डिफेंड को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए अपने नाम किए और बढ़त को 92-10 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय विमेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से ईरान की टीम को मैच से बाहर कर दिया। चौथे टर्न में भी कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 46 अंक हासिल कर लिए और मुकाबले को 100-16 से अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/i/status/1879538653082558854

मलेशिया से होगा टीम का तीसरा मैच

इंडियन विमेंस टीम का तीसरा और अंतिम ग्रुप स्टेज का मुकाबला 16 जनवरी, गुरुवार को मलेशिया के साथ होगा। प्रियंका इंगले की टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपने हौसले को और भी बुलंद रखना चाहेगी। भारतीय विमेंस टीम ए ग्रुप में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा ईरान, मलेशिया और रिपब्लिक ऑफ कोरिया सहित कुल 4 टीमें शामिल हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X