हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र द्वारा तमिलनाडु राज्य के सेलम जिले के हिंदी प्रचारक/हिंदी अध्यापकों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए 8 से 19 मई तक 459वें नवीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन सेलम में ‘श्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, सेवापेठ में किया गया। इस पाठ्यक्रम में 110 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। इस पाठ्यक्रम के संयोजक हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे है।
सोमवार को नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विद्या मंदिर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दामोदर त्रिवेदी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, सेवापेठ के प्राचार्य डॉ. जयकरन, सेलम के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि तथा अनुवादक डॉ. के रामनाथन तथा हिंदी अध्यापिका डॉ. मलरविली उपस्थित थे। अतिथि अध्यापक डॉ. साईनाथ चपले, श्री चंद्र प्रताप सिंह तथा श्री शेख मस्तान वली द्वारा प्रतिभागियों के पंजीकरण तथा अन्य समस्याओं के बारे में कार्यवाही संपन्न की गई।
उद्घाटन समारोह के दौरान मंचस्थ अतिथियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्हें हिंदी स्वेच्छा से सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों की उच्चारणात्मक समस्या, लेखन में अशुद्धियाँ, व्याकरण से संबंधित चर्चा, भाषा कौशल तथा पाठ नियोजन, साहित्य शिक्षण तथा भाषा शिक्षण, हिंदी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास, प्रयोजनमूलक हिंदी, हिंदी शिक्षण में प्रौद्योगिकी का प्रयोग, हिंदी शिक्षण के पश्चात रोजगार की संभावनाएँ, आदि विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रतिभागियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र का सफल संचालन अतिथि अध्यापक डॉ. साईनाथ चपले ने किया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी प्रचारक ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्व-परीक्षण लिया गया। तत्पश्चात प्रतिभागियों का परिचय तथा लेखन कार्य संपन्न किया गया।