हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और तमिलनाडु के सीएम और द्रमुक पार्टी के अध्यक्ष स्टालिन के बीच मंगलवार शाम को चेन्नई में देश की वर्तमान राजनीति पर गंभीर बातचीत हुई है। पता चला है कि केसीआर ने स्टालिन से कहा कि देश में मजबूत क्षेत्रीय दलों को कमजोर करके लंबे समय तक सत्ता में बने रहने की बीजेपी साजिश कर रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। देश के सभी क्षेत्रीय दलों को भाजपा के षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए संघर्ष की आवश्यकता है।
दोनों मुख्यमंत्री के बीच लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे पर बातचीत की। इस दौरान केसीआर ने स्टालिन से कहा कि देश में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे के विकल्प नहीं है। कुछ राज्यों में शक्तिशाली क्षेत्रीय पार्टियों के सत्ता में रहना बीजेपी को पसंद नहीं है। इसीलिए सत्ता का दुरुपयोग करके क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र कर रही है। केसीआर ने स्पष्ट किया कि बीजेपी केवल एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी है। दक्षिण भारत में बीजेपी की हवा नहीं है।
खबर है कि दक्षिण भारत में हर हाल में बीजेपी को रोकने और आने वाले आम चुनाव में बीजेपी को केंद्र में सत्ता पर आने से रोके जाने के मुद्दे पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने गंभीर चर्चा की है। सीएम केसीआर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार राज्यों की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के बजाय अपने एजेंडे को रगड़ने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की यह सोच संघवाद की भावना के खिलाफ है।
इसके अलावा केसीआर ने कहा कि बीजेपी की आलोचना करने वालों पर सीबीआई, ईडी और आईटी के जरिए छापे मार रही हैं। भाजपा धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद की भावना के खिलाफ कार्य कर रही है। आजादी के बाद यदि देश बीजेपी जैसी ताकतों के हाथों में चला जाता तो विछिन्न हो जाता। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय दलों को एकजुट होकर भाजपा को रोकने और देश की एकता और अखंडता की रक्षा किया जाना चाहिए।
इस दौरान सीएम केसीआर ने स्टालिन को परिवार के साथ अगले साल मार्च में यादाद्री मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उद्घाटन के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के घटना क्रम के बारे में भी स्टालिन को बताया है। साथ ही कहा अपने प्राचीन मंदिरों और गुंबदों के साथ तमिलनाडु आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देती है। यादाद्री मंदिर को भी उसी तरह आकार दिया गया है। परिवार के साथ तमिलनाडु के दौरे पर मुख्यमंत्री केसीआर दो-तीन दिन रहने की संभावना है। इस दौरान वे अन्य नेताओं से भेंट करने की संभावना है। तमिलनाडु के दौरे पर केसीआर के साथ उनकी पत्नी शोभा, बेटा केटीआर, सांसद संतोष कुमार गये हैं।