हैदराबाद : केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को हुए आगजनी मामले में सेना के 46 उम्मीदवारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पहले गांधी अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद रेलवे कोर्ट के जज के सामने पेश किया गया।
रेलवे कोर्ट ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में आरोपियों को चंचलगुडा जेल भेज दिया गया। रेलवे पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 324, 307, 435,427, 448, 336, 332, 341, रेड विद 149 के साथ-साथ भारतीय रेलवे अधिनियम 150, 151, 152 के तहत मामले दर्ज किए हैं।
तेलंगाना मानवाधिकार आयोग का जवाब तलब
इसी क्रम में तेलंगाना मानवाधिकार आयोग ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को हुई आगजनी मामले पर जवाब तलब किया है। इसके लिए विभिन्न मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित रिपोर्टों के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया है। आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस को 20 जुलाई तक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
