हैदराबाद : देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार और हाल ही में जमानत पर रिहा हो चुके जज रामकृष्ण ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि अगस्त महीना जगन के लिए काल बन जाएगा। रामकृष्ण ने रविवार को पूर्वी गोदावरी जिले के राजमंड्री में पूर्व सांसद हर्ष कुमार के साथ पत्रकारों से यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि कानूनी मामलों का खुलासा करना अनुचित है और अगले महीने संविधान के खिलाफ काम करने वाले मुख्यमंत्री जगन जेल जाना तय है। रामकृष्ण ने कहा कि चंद्रबाबू को बीच सड़क पर गोली मारने की टिप्पणी के मामले में जगन को दोषी के रूप में खड़ा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह जल्द ही चित्तूर जिले के अपने गृहनगर बी-कोत्ताकोटा से राजधानी के राजभवन तक 650 किमी की पदयात्रा किये जाने की तैयारी कर रहे हैं। सीएम जगन एससी अधिकारों का हनन करके विनाशकारी शासन कर रहे हैं। जगन का शासन दलितों को कमजोर करने वाला है। सवाल करने वाले दलितों का गला दबाया जा रहा है।
जज ने आगे कहा कि न्याय पालिका और पुलिस विभाग को मुख्यमंत्री जगन अपने अधीन रखकर वाईएसआरसीपी के संविधान को लागू कर रहे हैं। जगन का रवैया दलितों के लिए हानिकारक है। जगन का दो साल का शासन 200 साल पीछे चला गया है। सरकार कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है। देश और दुनिया की यात्रा करते हुए जगन प्रदेश को कर्ज में डूबो रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि 20 साल से जज रहे उनकी ही शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। अब इस प्रदेश में आम आदमी की कौन सुनेगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद हर्ष कुमार ने कहा कि दलितों को सरकार की ओर से दिये जाने वाले मुआवजा के मामले में अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगन की योजनाओं की ओर दलित आकर्षित हो रहे हैं। प्रदेश में पिछली सरकार की योजना के नाम बदलकर लोगों के साथ धोखा दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि जगन की सरकार सत्ता में आने के बाद प्रदेश में यह दूसरा देशद्रोह का मामला है। सीएम जगन के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के मामले में चित्तूर के जज रामकृष्ण के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया। 15 अप्रैल को मदनेपल्ली में गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला चर्चा का विषय बना है। बीते टीडीपी के शासनकाल में इंटेलिजेंस चीफ रह चुके एबी वेंकटेश्व राव के खिलाफ भी जगन सरकार ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।
आपको बता दें कि 12 अप्रैल को रात 9.30 बजे एक टीवी चैनल में ‘अमेरिकी मानवाधिकार रिपोर्ट 2020’ विषय चर्चा गोष्ठी में भाग लेते हुए रामकृष्ण ने कहा, “जगन मोहन रेड्डी एक कंस बन गया है। इस राक्षस और राक्षसी शासन का अंत करने करने के लिए मैं कृष्ण बनूंगा। मैं इंतजार कर रहा हूं कि नरकासूर और कंस जैसे जगन मोहन रेड्डी को कब दंडित किया जाएगा।”
रामकृष्ण इस टिप्पणी के खिलाफ जयरामचंद्रय्या ने शिकायत दर्ज किया। पीलेरू पुलिस ने निलंबित जज रामकृष्ण के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। दर्ज शिकायत में कहा कि मैं एक एससी समयदाय का हूं। जगन सरकार के अच्छे कार्य को देखकर ही यह शिकायत कर रहा हूं। दर्ज शिकायत पर पुलिस ने रामकृष्ण के खिलाफ सेक्शन 153 और 153ए के तहत मामला दर्ज किया। इससे पहले भी रामकृष्ण को तिरुपति में एक बार गिरफ्तार किया गया था