हैदराबाद : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। इस शतक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में हलचल मचा दी। साथ ही बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो गया। आखिरी लीग मैच में पंत ने शानदार वापसी की। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 54 गेंदों में शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 227-3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पंत का यह आईपीएल में दूसरा शतक था।
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी को 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। हालांकि, रकम के मुताबकि पंत इस सीजन में प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह पूरे आईपीएल सीजन में फ्लॉप रहे। लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के अपने लास्ट मैच में पंत ने कमाल कर दिया। वह भले ही पूरे सीजन में बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए। लेकिन, आखिरी मैच में उन्होंने गजब बैटिंग की और शतक भी ठोका।

शतक जड़ने के बाद पंत स्पाइडरमैन के अंदाज में उछल-कूद करके जश्न मना रहे थे तो अनुष्का शर्मा के चेहरे पर कैमरा गया। उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ने वीडियो और मीम्स शेयर किए। इसमें यह दिखाया गया कि कैसे पंत ने उनके पति विराट कोहली की टीम के खिलाफ फॉर्म में वापसी की। वह भी एक ऐसे मैच में जो आरसीबी के लिए जीतना जरूरी था। खैर, विराट कोहली ने लक्ष्य की हासिल करने के दौरान अर्धशतक जड़ा और फिर जितेश शर्मा ने जोरदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद विराट और अनुष्का के बीच रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ ने 54 गेंद में सेंचुरी ठोक डाली। अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने गल्व्स उतारकर मैदना पर समरसॉल्ट मारी। उनके इस सेलिब्रेशन की वीडियो हर जगह तेजी से वायरल हो गई। इसके अलावा उनके शतक के सेलिब्रेशन की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस वीडियो में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और उनके बराबर में स्टैंड्स में बैठी हुई महिला पर फोकस किया गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के शतक के सेलिब्रेशन की वायरल हो रही एक वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनकी बराबर में बैठी महिला पर फोकस होता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो महिला स्टूपिड कह रही है। हालांकि, पंत के सेलिब्रेशन के तुरंत बाद ही उनको दिखाया गया था तो कुछ यूजर्स और फैंस का मानना है कि वह पंत को ‘स्टूपिड’ कह रही हैं। वहीं एक का मानना है कि वह कैमरामैन को ऐसा कह रही हैं। हालांकि, उस महिला ने किसको स्टूपिड बोला इसकी किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पंत 8 छक्के और 11 चौके की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे। (एजेंसियां)
