हैदराबाद: लखनऊ बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ पर 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर क्वालीफ़ायर 2 में प्रवेश कर लिया। मुंबई इंडियंस क्वालीफ़ायर-2 में गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी।
आपके बता दें कि मुंबई इंडियंस के इस सीजन के प्रदर्शन की तो वाकई में टीम ने पिछले सीजन की बुरी यादों को भुला कर क्वालीफ़ायर-2 तक का सफर पूरा कर चुकी है। आईपीएल 2023 की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं। 10 मुकाबले जीत कर 20 अंको के साथ वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार हैं।
संबंधित खबर:
साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम 14 मुकाबलों में 8 मुकाबलों में जीत के साथ कुल 16 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल नियमों के अनुसार अगर क्वालीफ़ायर राउंड रद्द होता हैं तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।