हैदराबाद: लगभग दो महीने से चले आ रहेआईपीएल 2023 प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गई हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस रही तो दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। इन दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। जबकि पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रहते हुए क्वॉलिफिकेशन राउंड में एंट्री मारी है। आइए देखते हैं प्लेऑफ का पूरा गणित।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह क्वॉलिफायर-1 एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला जाएगा। यानी यह मुकाबला धोनी के होम ग्राउंड चेन्नई में होगा। इसका मतलब यह है कि 23 मई को होने वाले इस मैच में एमएस की टीम को होम एडवांटेज मिलेगा। मैच की विनर को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। जबकि हारी हुई टीम क्वॉलिफायर-2 खेलेगी।
IPL 2023 एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस
इसी क्रम में क्वॉलिफायर-1 की तरह एलिमिनेटर मुकाबला भी एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। विनर टीम क्वॉलिफायर-2 खेलेगी। यानी हारी हुई टीम का सफर खत्म हो जाएगा।
IPL 2023 क्वॉलिफायर-2: क्वॉलिफायर-1 की हारी टीम vs एलिमिनेटर विनर
दूसरी ओर IPL 2023 क्वॉलिफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 26 मई को खेला जाएगा। यहां क्वॉलिफायर-1 यानी गुजरात और चेन्नई के बीच मैच की हारी टीम और एलिमिनेटर की विनर (लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस) के बीच खेला जाएगा। विनर टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा और वह क्वॉलिफायर-1 की विनर के साथ खिताबी मुकाबला 28 मई को होगा। (एजेंसियां)
IPL 2023 क्वॉलिफायर-1: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, 23 मई
IPL 2023 एलिमिनेटर: लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, 24 मई
IPL 2023 क्वॉलिफायर-2: क्वॉलिफायर-1 की हारी टीम vs एलिमिनेटर विनर, 26 मई
IPL 2023 फाइनल: TBC vs TBC, 28 मई