हैदराबाद : आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रही। अली की फिरकी ने लखनऊ के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। यही कारण रहा कि मोईन अली को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि मैच में सीएसके ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तुषार देशपांडे को रायडु की जगह टीम में शामिल किया तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ ने आयुष बडोनी को आवेश खान की जगह टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में रखा।
सीएसके ने लखनऊ को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट दिया था। हालांकि काइल मेयर्स और केएल राहुल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर मैच को बदलने की कोशिश की। लेकिन जब दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो मैच का पासा सीएसके की ओर पलट गया था। लेकिन लखनऊ को उम्मीद थी कि शानदार बल्लेबाजी करने वाले आयुष बडोनी मैच को जीता देंगे। लेकिन इसका उलटा हुआ और हार के लिए बडोनी की बल्लेबाजी भी एक कारण बनकर सामने आई।
छह विकेट गिरने के बाद आयुष बडोनी बल्लेबाजी करने आए थे तो लखनऊ को जीत के लिए 62 रन 24 गेंद पर बनाने थे। लेकिन बडोनी के सामने सीएसके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके तहत यह 23 साल का बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया और 18 गेंद पर केवल 23 रन ही बना पाया। हैरानी का बात ये कही कि बडोनी अपनी पारी के दौरान एक भी चौका नहीं जमा पाए। बडोनी की धीमी पारी ने मैच को सीएसके की ओर मोड़ दिया। यही कारण रहा कि 20 ओवर में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 295 रन ही बना सकी। यदि उस मोड़ पर इम्पैक्ट प्लेयर बडोनी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते तो शायद मैच का पासा पलट सकता था। लेकिन इस बार लखनऊ की इम्पैक्ट प्लेयर वाली चाल विफल रही। (एजेंसियां)
Ayush Badoni 2022>>>>>>>>>>>> 2023 Sorry LSG Fans! ( Strange Inning )#CSKvsLSG #LSGvCSK pic.twitter.com/qwbD2slvf4
— India Fantasy (@india_fantasy) April 3, 2023