हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 30वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाये। इसमें जोस बटलर ने 61 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के में 103 रन बनाये।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। अमन खान की जगह शिवम मावी को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तीन ओवर में 24 रन बनाये हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 5 में से 3 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पांचवें और कोलकाता छठे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स को अपने आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के हाथों 37 रनों से हार गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आखिरी दोनों मैच हारे हैं। 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से और 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमों की नजर जीत पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की टीम: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल। (एजेंसियां)