हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL-2022) का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाये। दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट हैं। 132 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिये।
इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही है कि दोनों टीमें नये कप्तानों के साथ मैदान में उतरी हैं। केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर और चेन्नई सुपर किंग्स की रविंद्र जडेजा के हाथों में है। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अगुआई में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला था।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में दो खिताब आये हैं। चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अबतक 28 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं।
इसमें सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है। वहीं केकेआऱ को 9 बार जीता है। एक मैच बिना परिणाम के खत्म हुआ। कुल मिलाकर सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है.कोरोना को देखते हुए आईपीएल के इस सीजन में सभी मैच महाराष्ट्र में होने वाला है. (एजेंसियां)
😍😍#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/x01QvlpNce
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
One Man Tha7️⃣a 🚁#WhistlePodu #Yellove #CSKvKKR 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2022