हैदराबाद: डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए 66वां मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये। लखनऊ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
जवाब में 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर दी। डी कॉक 140 और केएल राहुल 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की टीम में तीन बदलाव किये गये हैं। क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी और दुष्मंथा चमीरा की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस और के गौतम को मौका मिला है। कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ है। अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को लिया गया है। (एजेंसियां)
दोनों टीमें:
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान और रवि बिश्नोई।