हैदराबाद : आईपीएल 2022 के अंतर्गत ब्रेब्रोर्न स्टेडियम (मुंबई) में खेले गये टी20 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाई।
हैदराबाद : आईपीएल 2022 के अंतर्गत ब्रेब्रोर्न स्टेडियम (मुंबई) में खेले गये टी20 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाई। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पृथ्वी शॉ (41 रन) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 60 रन) की तूफानी बैटिंग के दम पर 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह एक आसान सा मैच जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने खतरानाक गेंदबाजी की। उनके सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गये।
दोनों टीमें इस प्रकार रही हैं-
दिल्ली कैपिटल्स टीम: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद।
पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।