इंडियन प्रीमियर लीग-2025 : मोबाइल और टीवी पर फ्री में उठाये मैच का लुत्‍फ

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग-2025 (IPL-2025) का आज (शनिवार) से आगाज हो रहा है। 20 ओवरों के ये मुकाबले अगले 90 दिनों तक खेले जाएंगे। ये दिन क्र‍िकेट प्रेमियों के लिए रोमांच भरे होंगे। कुल 10 टीमें भारत के अलग-अलग शहरों में मैच खेलेंगी।

हालांकि, सबके मन में एक संदेह है कि ये मैच फ्री में कैसे और कहां देखें। आईपीएल-2025 को स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। फिर भी जो दर्शक ऑनलाइन मैच का लुत्‍फ अपने मोबाइल और टीवी पर उठाना चाहते हैं, उनके लिए जियोहॉटस्‍टार उत्तम प्‍लेटफॉर्म है। इसके लिए एयरटेल और वोडा-आइडिया रिचार्ज प्‍लान्‍स हैं। इनमें जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जा रहा है।

जियो

जियो ने आईपीएल से पहले अपने सब्‍सक्राइबर्स के लिए ऑफर निकाला है। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो यूजर्स को आईपीएल का पूरा सीजन फ्री में देखने को मिलेगा। वह जियोहॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देख पाएंगे। यूजर्स को 4K क्वालिटी में सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जाएगा। इस सब्‍सक्रि‍प्‍शन की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है।

यह भी पढ़ें-

एयरटेल

एयरटेल के किसी भी प्रीपेड रिचार्ज में जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी के कई रिचार्ज डिज्‍नीहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन ऑफर करते हैं। डिज्‍नीहॉटस्‍टार और जियोसिनेमा के मर्जर से ही नया ओटीटी प्‍लेटफॉर्म जियोहॉटस्‍टार बना हैं। ऐसे में वो यूजर्स जिनके पास पहले डिज्‍नीहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन रिचार्ज प्‍लान के साथ होगा, वो अपने मोबाइटल पर आईपीएल 2025 देख पाएंगे। ये प्रीपेड रिचार्ज- 3999 रुपये का 365 दिनों की वैलिड‍िटी वाला रिचार्ज, 549 रुपये का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज। 1029 रुपये का 84 दिनों की वैलिड‍िटी वाला रिचार्ज और 398 रुपये का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज उपलब्ध हैं।

वोडा-आइडिया

वोडा-आइडिया अपने तीन प्रमुख रिचार्ज प्‍लान्‍स पर जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन ऑफर कर रही है। 469 रुपये का वीआई का रिचार्ज ऑफर करता है जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन। रिचार्ज की वैलिडि‍टी 28 दिनों की है। इसके अलावा, 994 रुपये का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला वीआई रिचार्ज भी जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन ऑफर करता है। 3699 रुपये के सालाना वैलिड‍िटी वाले रिचार्ज पर भी कंपनी जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन ऑफर कर रही है।

IPL-2025 का यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा और 25 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत के 13 शहरों में ये मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटन्स (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीमें भाग ले रही हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X