India & Sri Lanka: पहले टी-20 पर भारत का कब्जा, मस्त खेले शिखर धवन के पहलवान

हैदराबाद : रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टी-20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम 38 रन से हार गई। इसके चलते नई टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अच्छे फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (50) के अर्द्धशतक और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर (4/22) के शानदार प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी मेजबान टीम 18.3 ओवरों में 126 पर सिमट गई। युजवेंद्र चहल ने चार ओवरों में केवल 19 रन दिए। चहल ने दस गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और धनंजय डि सिल्वा को आउट किया। दीपक चाहर (2/24) का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

श्रीलंका का स्कोर 16वें ओवर में चार विकेट पर 113 रन था। मगर उसके बाकी छह विकेट 13 रन के अंदर गिर गए। श्रीलंका के लिए असालांका ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। 

इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार ने 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाने के अलावा कप्तान शिखर धवन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। धवन ने इससे पहले संजू सैमसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

भारतीय टीम एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन दुष्मंता (2/24) और वानिंदु हसारंगा (2/28) के सामने बल्लेबाज डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी। 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज दुश्मंता ने पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ को मैच की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच करा दिया था।

सैमसन ने छठे ओवर में अकिला के ओवर में चौके और छक्के से 16 रन बटोरे। लेग स्पिनर हसारंगा ने सैमसन को पगबाधा करके श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। सैमसन ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा।

धवन ने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। सूर्यकुमार ने हसारंगा पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। इशान किशन ने नाबाद 20 रन बनाए और हार्दिक पंड्या 12 गेंद में 10 रन बना पाए। भारत ने इस मुकाबले में पृथ्वी के अलावा वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका दिया। (एजेँसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X